लेखनी कहानी -28-Dec-2021
प्रिय डायरी
27/12/2021
चलो तुमसे सितंबर का भी जिक्र कर ही लेते है आज तुम सोच रहीं होंगी मुझे इतनी फुर्सत कैसे ना जी ना बस आने वाले दिन काफी व्यस्त रहने वाले हैं उनके कारण तुम्हारे साथ ज्यादा वक्त बिता रही हूँ। सितंबर ठीक ठाक रहा बस लेखन जारी रहा, उसमे थोड़ा समय निकाल लेती थी। बाकी बेटे की देखभाल थेरेपी बस ये ही रुटीन घर का थोड़ा काम, महीने में एक दो बार बाहर घूमने गए, लेकिन ज्यादा नहीं क्यूंकि मुंबई अब वायरसों से सुरक्षित नहीं रहा। तो जितना कम बाहर निकलो अच्छा है जान है तो जहान है।चलो अब थोड़ा वेब सीरीज देख लें कल मिलते है, नई बातों के साथ ।
T
Seema Priyadarshini sahay
04-Jan-2022 01:29 AM
👌👌
Reply
सिया पंडित
29-Dec-2021 02:40 PM
👌👌
Reply